
25+ online courses
Enjoy a variety of NGO Courses
Expert instruction
Find the Expert Advises
Lifetime access
Learn on your schedule
Welcome to NGO Online Learning Platform
सीखिए एनजीओ मेनेजमेंट हिंदी में India के Leading NGO Expert-The NGO Guru से
This e-Learning Platform is Absolutly FREE for the Active NGOs Affiliated with National NGO Federation having LifeTime Affiliation with Federation.

नमस्ते,
मैं हूँ एस. के. यादव, राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ का जनक ।
सोशल सर्विस सेक्टर बहुत बड़ा है । और इस सेक्टर में भी सफलता और विफ़लता दोनों खट्टे-मीठे अनुभव आपको प्राप्त होंगे । और यदि इस क्षेत्र में आपको सफलता हासिल करनी है, तो सीखना पड़ेगा !
सीखना क्यों जरूरी है?-
जिस प्रकार कितना भी क़ानूनी ज्ञान होने के बावजूद, हम बिना वकालत की डिग्री के, कोर्ट (माननीय न्यायालय) में जाकर किसी मुवक्किल के लिए ज़िरह-बहस नहीं कर सकते ! बिना MBBS/समकक्ष डिग्री के हम किसी का इलाज नहीं कर सकते ! वैसे ही, बिना इस क्षेत्र में भी यदि आपके द्वारा सम्बंधित पाठ्यक्रम (BSW/MSW) अथवा समकक्ष ज्ञान के अब आप भी अगले वित्तीय वर्ष से NGO नहीं चला सकेंगे ।
देशभर में कुछ 44 लाख से ज्यादा NGOs रजिस्टर्ड हैं ! मगर यदि बात की जाए अस्तित्व की, तो एनजीओ दर्पण पोर्टल पर रजिस्टर्ड 1.42 लाख संस्थाओं में से भी 60% संस्थाएं अब डूबने/बंद होने की कगार पर हैं !
और इन संस्थाओं के अस्तित्व को ख़त्म करने वाली बीमारी का नाम है- ग्रांट/फण्ड की कमी ! और यह पैदा हुई है अनुभवहीनता और अज्ञानता से !
मैं चाहता हूँ फण्ड और ग्रांट के अभाव में कोई भी सामाजिक संस्थान अब बंद न हो । बल्कि लगभग 10 लाख NGOs इस प्रकार से शशक्त बनाए जाएँ कि हर दीन-दुखी-असमर्थ की हर संभव सहायता हो सके !
मैं चाहता हूँ कि हर कोई समाजसेवी और NGO संचालक NGO Management के गुण मुझसे सीखे और इसे सीखकर अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत करते हुए जन-मानस की सेवा कर सके !
मुझसे ही क्यों सीखें ?-
एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी -
"साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय ।
सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय।"
जी हाँ, अपने जीवन की इस सामाजिक यात्रा में मैंने भी बिना अनुभव/मार्गदर्शन के जो आज तक की कामयाबी का यह सफ़र तय किया है! यकीन मानिए, मैंने हर वो रास्ता देखा है, जहाँ आपको कठिनाईयाँ /विफलता/संघर्ष आदि का सामना करना होगा । मगर यहाँ आपका संघर्ष कम करने में मैं आपके काम जरुर आ सकता हूँ क्योंकि मुझे इन रास्तों का इतना अनुभव तो अब हो ही गया है कि किस रास्ते पर कांटे हैं या फूल ! कौन-सा रास्ता दुर्गम है और कौन सा सुगम ! कौन-सा रास्ता आगे चलकर बंद है, और कौन-सा रास्ता आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा । मैं अपने इस अनुभव को आपसे साँझा करते हुए आपकी तरक्की की इस यात्रा को बहुत सुगम बनाना चाहता हूँ ।
मैं निकल पड़ा हूँ एक Mission पर, हेल्प करना चाहता हूँ कम से कम 10,00,000 NGOs को, कि वे एनजीओ मेनेजमेंट का ज्ञान मुझसे पाएं, इसे आपकी संस्था में इम्प्लीमेंट करें और आर्थिक रूप से इतने सक्षम हों कि अधिक-से-अधिक जरुरतमंदों की सहायता कर सकें !
इस Mission को कामियाबी की ओर ले जाने के लिए, मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ।
जुड़िये मेरे साथ इस मुहीम में और बढाईये आपकी सफलता की ओर पहला कदम ।।
Total No. of NGOs Booked for Next Online Webinar!
0