Biography
नमस्ते, मैं हूँ एस. के. यादव, राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ का जनक I मैंने NGO Management का ज्ञान अपने NGO को ऑनलाइन माध्यम से एक उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए सीखा। सामाजिक संस्थान चलाते हुए और इसके व्यापक परिक्षेत्र को सीखते हुए, मुझे सामाजिक परिक्षेत्र में एक Opportunity दिखाई दी। सोशल सर्विस फील्ड एक ग्रोइंग सेक्टर है जिसमे हर साल कई करोड़ों की Funding आती हैं। आज के इस व्यस्ततम परिवेश में, जहाँ हर कोई एक-दुसरे की मदद करने की जगह एक-दुसरे को गिराने की मानसिक प्रवृति से ग्रस्त हैं ! वहीँ आप जैसे कुछ चुनिन्दा सज्जन समाज को, देश को आगे ले जाने के उद्देश्य से अपना सब कुछ लुटाकर समाज सेवा में लगे हुए हैं ! और हम-सब चाहते हैं कि हर दीन-दुखी-असमर्थ की हम हर संभव सहायता कर सकें ! पर वित्तीय अनियमितताओं के कारण कुछ भी कर पाना संभव नहीं होता। देशभर में कुछ 44 लाख से ज्यादा NGOs रजिस्टर्ड हैं ! मगर यदि बात की जाए अस्तित्व की, तो एनजीओ दर्पण पोर्टल पर रजिस्टर्ड 1.42 लाख संस्थाओं में से भी 60% संस्थाएं अब डूबने/बंद होने की कगार पर हैं ! और इन संस्थाओं के अस्तित्व को निगलने वाली राक्षसी का नाम है- फण्ड की कमी ! मैं चाहता हूँ फण्ड और ग्रांट के अभाव में कोई भी सामाजिक संस्थान अब बंद न हो I बल्कि लगभग 10 लाख NGOs इस प्रकार से शशक्त बनाए जाएँ कि हर दीन-दुखी-असमर्थ की हर संभव सहायता हो सके ! मैं चाहता हूँ कि हर कोई समाजसेवी और NGO संचालक NGO Management सीखे और इसे सीखकर अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत करते हुए जन-मानस की सेवा कर सके ! मैं निकल पड़ा हूँ एक Mission पर, हेल्प करना चाहता हूँ कम से कम 10,00,000 NGOs को, कि वे एनजीओ मेनेजमेंट का ज्ञान मुझसे पाएं, इसे आपकी संस्था में इम्प्लीमेंट करें और आर्थिक रूप से इतने सक्षम हों कि अधिक-से-अधिक जरुरतमंदों की सहायता कर सकें ! इस Mission को कामियाबी की ओर ले जाने के लिए, मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ। जुड़िये मेरे साथ, इस मुहीम में और बढाईये आपकी सफलता की ओर पहला कदम ।